यहाँ जो विडीओ हम आपको दिखा रहें हैं उसमें ऐसे ही कुछ कट्टर पंथी लोग हैं जो कुत्ते और उसके मालिक को पत्थर मार रहे हैं और उनके पीछे ही पद गए हैं । वैसे अगर उनको पत्थर मरने वाला कोई एक व्यक्ति होता तो हम और बाक़ी सब भी ये भी मान लेते की शायद उस व्यक्ति को कोई मानसिक परेशानी होगी पर यहाँ तो पूरी की पूरी भीड़ है जो दो कुत्तों और उनके मालिक के पीछे पड़ी है।
हमें नहीं पता इस भीड़ का उन दो कुत्तों ने क्या बिगाड़ा , पर जब कुत्ते पत्थर खा खा के परेशान हो गये तो उन्होंने वो काम कर दिया जिसको देखकर हर कोई बोलेगा ये होता है मौक़े पर ही फ़ैसला कर देना । वैसे भी दोषी को यूँ ही छोड़ देना इंसानों की कमज़ोरी हो सकती है ।
देखें विडीओ क्लिप
MUST SEE! Migrants throw rocks at a man and his dogs. The dogs defend themselves & their master! #NoMigrants#BanShariaLaw #NoMoreRefugees
0 comments: