ये विडीओ क्लिप आपको बताएगी दिल्ली की जनता का बुरा हाल है , ये विडीओ क्लिप किसी भाजपा वाले की नहीं है जो केजरीवाल को बदनाम करना चाहता हो , ना ही इस विडीओ क्लिप में केजरीवाल या उनकी सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वालों को किसी ने पैसे दिए हैं बोलने के , ये लोग किसी बिकाऊ मीडिया हाउस के पेड़ वर्कर भी नहीं हैं । #
ये है दिल्ली की वो जनता जिसने बड़े अरमानों से कुछ फ़्री का पाने के लिए केजरीवाल को विजयी बनाया था और इतनी सीटें दी थी जितना ख़ुद केजरीवाल या उनकी पार्टी ने भी नहीं सोचा था पर अरमान दिल में ही रह गये , अच्छा शासन मिलेगा , दिल्ली बदलेगी ये सब केजरीवाल सपना ही रहा । कहते हैं दिक़्क़त का सबसे ज़्यादा पता उसको होता है जो उसको भोगता है । #
देखें विडीओ और सुनें ख़ुद दिल्ली की जनता की ज़ुबानी
नोटबंदी से नहीं.. कंज़र की गटरछाप राजनीति से परेशान हैं!
बड़े अरमान से जिताया था जी अब गटर का पानी पिला कर मार रहे हैं!
.@ArvindKejriwal
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: