
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को तो आप सभी जानते ही होंगे और आये दिन के उनके भाषण भी सुनते होंगे जिनमे वे किसी पर भी बेबुनियाद आरोप लगाते रहते है . केंद्र सरकार के लिए हुए प्रत्येक निर्णय को गलत बताने का तो जैसे इन्होने ठेका ही ले रखा है . अब जिस पार्टी का संयोजक ही ऐसा है तो उस पार्टी के कार्यकर्ताओ का क्या हाल होगा इसका तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हो .

बता दें कि जितना केजरीवाल स्वयं झूठ बोलने में माहिर है अब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ को भी इसके लिए पूरा तैयार कर दिया है . दरअसल रवि जो कि एक आप प्रचारक है उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की है जिसमे दिखाया गया है कि बहुत बड़ी संख्या में भीड़ किसी समारोह में आई हुई है और उनका कहना है कि यह पंजाब में हुई भगवंत मान की रैली की तस्वीर है . जबकि सच्चाई यह है कि नाइजीरिया के लोगो ने कैथोलिक धर्म अपनाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में आये थे जिसकी यह तस्वीर है .
और आपीए इस तस्वीर को पंजाब ने भगवंत मान की रैली में आये लोगो की बता रहे थे . इससे तो यह साबित होता है कि आपीए भी अब अपने पार्टी के संयोजक केजरीवाल के नक़्शे कदमो पर चलने लगे है .
0 comments: