loading...

शॉकिंग : गुजरात की एक फाइनेंस कंपनी से 90 लाख रुपये की लूट हुई कैमरे में क़ैद !


नोटबंदी को आज एक महीने से उपर हो गया है लेकिन लोगो की भीड़ न तो बैंको के बाहर से कम हुई है और नही एटीएम से हालंकि नोटबंदी से कालेधन वालो को बेहद परेशानियां हुई है किसी ने सोचा भी नही था कि नोटबंदी का फैसला इतना अहम निकलेगा .


नोटबंदी के बाद आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापो में करोड़ो के हिसाब से पुराने नोट बरामद किए गए है इतना ही नही इसके साथ बहुतो को तो 2000 के नकली नोटों के साथ भी गिरफ्तार किया गया है .
अब मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार से मुक्त करके देश में बदलाव लाने के लिए नोटबंदी का कदम उठाया है तो चोर-लुटेरो के किस्से भी कम सुनने में आ रहे थे लेकिन हाल ही मैं गुजरात में हुई घटना ने फिर से ये साबित कर दिया कि लुट की वारदात अभी भी कम नही हुई है गुजरात की एक फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की लुट की गयी और लुटेरो को पता भी नही चला कि सब CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है आप भी देखिये इस वीडियो में :-
loading...


loading...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe