
समाजवादी का सच एक बार फिर से खुलकर सामने आ गया है और वह ये है जो दंगे मुजफ्फरनगर में हुए थे वे और किसी ने नही बल्कि सपा ने ही करवाए थे .और ये हमारा कहना नही है बल्कि खुद अखिलेश के पूर्व मंत्री ने ये खुलासा सबके सामने किया है .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओमपाल सिंह नेहरा ने कहा है कि 6 महीने पहले मुलायम सिंह यादव अखिलेश सिंह को पद से हटाना चाहते थे और इसके बाद उन्होंने ये भी कह दिया था कि CM अखिलेश सिंह और गायत्री प्रसाद प्रजापति में जरुर कोई न कोई डील हुई है .
अपनी बात को आगे बढाते हुए पूर्व मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर ये भी आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर में जो दंगा हुआ था वो भी सपा ने ही करवाया था जिसका कारण था पश्चिमी यूपी में मुस्लिमो और जाट गठबंधन को तोडना और फिर मुस्लिमो का चैम्पियन बनना इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने बताया है कि उनका 40 सालों से मुलायम सिंह के साथ राजनैतिक संबंध रहा है लेकिन अब वे इनके कामो से बेहद दुखी हो चुके थे इसलिए उन्होंने ये पार्टी छोड़ दी . और अगर अब भी ये खबर झूठ लग रही हो तो इस वीडियो को ही देख लीजिये :-
0 comments: