अरविंद केजरीवाल हमेशा ख़ुद को ईमानदारी का मसीहा और दूसरों को चोर बताते हैं , उनको एक ही काम है किसी भी तरह से कैसे ख़बरों में रहा जाए । चाहे फिर कारण घोटाले हों , उनकी पार्टी के लोगों की फ़र्ज़ी डिग्रियाँ हों या फिर सेक्स से जुड़े हुए मामले हों । जो भी हों ख़बरों में रहने का एक अलग ही सुख होता है , कहते हैं ना बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हुआ ।
अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर पहले भी इल्ज़ाम लगते रहे हैं कि उन्होंने बहुत सी इंटर्नैशनल संस्थाओं से भी चंदा लिया है , उनमे से कुछ संस्था ऐसी भी थी जो खुले तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही हैं , दिल्ली चुनाव से पहले भी दो करोड़ रुपए का चंदा ग़लत तरीक़े से लेने के मामले में उन पर ख़ूब इल्ज़ाम लगे हैं । केजरीवाल की पार्टी को जिन लोगों से सालों से चंदा मिलता आ रहा है वे ही लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसी मूवमेंट्स और भारत को तोड़कर खलिस्तान बनाने तक के सपने पाले बैठे हैं ।
सभी राजनीतिक पार्टियों को इंकम टैक्स की धारा 13 A के अनुसार चंदे की आय पर टैक्स की छूट मिलती है बशर्ते की चंदे की पूरी काग़ज़ी करवायी की गयी हो और एक आदमी या संस्था से बीस हज़ार से ज़्यादा चंदा ना लिया गया हो । आम आदमी पार्टी जो हमेशा ख़ुद के साफ़ सुथरा होने का दावा करती रहती है उसको चंदे के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है ।
बता दें कि oct २०१६ में जब इंकम टैक्स विभाग में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी रिपोर्ट जमा नहीं करवायी तो उन्हें चार नोटिस भेजे गए लेकिन नोटिस भेजने के बावजूद केजरीवाल की पार्टी के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगी और उन्होंने एक क़दम आगे बढ़कर अपनी वेबसाइट से चंदे सम्बंधित जानकारियाँ भी हटा ली । TIMES NOW की ये रिपोर्ट देखें ।
आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए इन ग़ैर ज़िम्मेराना कामों पर मीडिया में तथा सोशल मीडिया में ख़ूब सवाल उठे और केजरीवाल के राजनैतिक गुरु अन्ना हज़ारे ने भी केवल तीन दिन पहले ही इस पर सवाल उठा दिए हैं । केजरीवाल के लिए विदेशों से चंदा एकत्रित करने वाले एक कार्यकर्ता ने भी सवाल उठाए और कैम्पेन चलाया कि जब तक वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड नहीं की जाती कोई चंदा नहीं दिया जाएगा ।
इस सबके बीच जब आम आदमी पार्टी पर वेबसाइट पर चंदे की लिस्ट अपलोड करने का दवाब बढ़ा तो पहले उन्होंने बहानेबाज़ी की की हमारी वेबसाइट तो अभी ठीक नहीं चल रही और उसको ठीक किया जा रहा है लेकिन बाद में बार बार पूछे जाने पर केजरीवाल ने साफ़ साफ़ शब्दों में कह दिया कि उनकी पार्टी चंदा देने वालों के नाम उजागर नहीं करेगी । इससे सम्बंधित टाइम्ज़ नाउ का ये विडीओ देखें
#EXCL AAP was dodging the information that has been asked of them; Watch what the letter has written on it #AAPKaPaisa
जब चार बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी आम आदमी पार्टी ने इंकम टैक्स को जानकारी सब्मिट नहीं की तो आख़िर ने एक लास्ट वॉर्निंग के रूप में विभाग द्वारा एक पत्र लिखा गया जिसकी भाषा नीचे दी जा रही है। वो पत्र 14 अक्टूबर 2016को भेजा गया था ।
इस पत्र के बाद आम आदमी पार्टी में हड़कम्प मच गया और उन्होंने कहा कि वे हम रिवाइस रिपोर्ट जल्दी ही सब्मिट करवा देंगे , वैसे हमने साल २०१३-१४ की सारी डिटेल ३० sep को जमा करवा दी थी पर उसमें कुछ कमियाँ रह गयी थी । मीडिया में आयी ख़बरों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन और इंकम टैक्स को जो चंदे की लिस्ट के साथ रिपोर्ट सब्मिट की थी उससे बिलकुल अलग लिस्ट उन्होंने अपनी वेबसाइट पर डाली थी । इसीलिए आनन फ़ानन में जब उन्हें इंकम टैक्स विभाग ने पकड़ा तो उन्होंने अपनी वेबसाइट से उस लिस्ट को हटा लिया था ।
फिर आप ने कहा कि ये उनकी क्लेरिकल मिस्टेक हो गयी थी उन्होंने जान बूझकर ऐसी कोई ग़लती नहीं की थी । लेकिन जब कोई पकड़ा जाता है तो ऐसे ही बहाने करता है । अगर यूँ ही ग़लती से ऐसा हुआ था लगातार दो सालों तक कैसे हो गया ? क्यूँ उनकी वेबसाइट जून के बाद से ही डाउन है ? अगर यूँ ही ग़लती से हुआ तो छोटी मोती रक़म होनी चाहिए थी ना कि १६ करोड़ जैसी बड़ी रक़म ? जब इंकम टैक्स विभाग ने ग़लती को पकड़ा तो आदत के अनुसार आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल और बाक़ी लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि भाजपा उनको ( AAP को ) चंदा देने वालों के पीछे पड़ गयी है इसलिए हम लिस्ट नहीं दिखा रहे हैं ।
₹16 crore doesn't look like an inadvertent error, it looks like much more than that: Yogendra Yadav, Swaraj India #AAPKaPaisa
It’s a sad day, AAP has done this, and they have let’s all down: Arun Bhatia, Fmr IAS Officer #AAPKaPaisa
I find AAP’s ‘inadvertent’ clarification on the findings ridiculous: Yogendra Yadav #AAPKaPaisa
Who would believe that a website will remain under maintenance for over 6 months: Sumanth C Raman, Political Commentator #AAPKaPaisa
मुनीश रायज़ादा जिनको चंदे पर सवाल उठाने की वजह से पार्टी से निकाल दिया गया उनका ये ट्वीट भी पढ़ें
We've been asking AAP to make all their donation details public, but they haven’t done so: Munish Raizada, suspended AAP member #AAPKaPaisa
साफ़ हो गया कि आम आदमी पार्टी ने काफ़ी बड़ा स्कैम किया है और उनकी पूरी तरह से पोल खुल गयी है ये विडीओ भी देखें इसमें केजरीवाल का वो वादा भी है जब उन्होंने कहा था आप दस रुपए भी डोनेट करके देखिएगा उसका भी हिसाब मिलेगा ।
SOURCE – TIMES NOW , POSTCARD NEWS
SOURCE – TIMES NOW , POSTCARD NEWS
0 comments: