कॅन्सर एक जान लेवा बीमारी है! लेकिन अगर कॅन्सर का निदान सही टाइम पे किया जाए तो कॅन्सर से मुकति मिल सकती है! कॅन्सर के इलाज मे टाइम का बहुत ही माहटाव है! कई बार हम शरीर मे होने वाले मामूली बदलाव को नज़र अंदाज़ करते है! लेकिन असला मे ये बदलाव कई बार बड़ी बीमारी का संकेत होते है! अगर हम इन छ्होटी बीमारी का सही समय पर निदान और इलाज करा ले तो ये हमारी ज़ीनगी बचा सकता है! कई बार कॅन्सर की शुरआत एक सामने से दिखे वाले प्रॉबलेम से होती है! अगर उस प्राब्लम का इलाज टाइम पे हो जाए तो कॅन्सर रोका जा सकता है या फिर कॅन्सर को सही समय पे ट्रीट किया जा सकता है!
अक्सर हम शरीर के कुछ बदलावों को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन कई सामान्य से लगने वाले दर्द और सिम्प्टम्स असल में कैंसर की पहली चेतावनी होते हैं। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील कुमार का कहना है कि हालांकि ये सभी सिम्प्टम्स हर बार कैंसर के कारण नहीं होते,लेकिन अगर जांच करवा ली जाए तो तकलीफ से बचा जा सकता है। यहां बता रहे हैं ऐसे ही 10 सिम्प्टम्स के बारे में, जिन्हें अक्सर इग्नोर कर दिया जाता है।
0 comments: