
.जापान में ATMs के जरिए करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी हैं कि इंटरनेशनल कार्ड्स से कैसे 1400 एटीएम से 1.44 बिलियन येन (करीब 90 करोड़ रुपए) निकाले गए। पुलिस को 100 लोगों के ग्रुप पर शक है। आरोपियों में इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्ट का एक रोमानियाई शख्स भी है। सभी एटीएम टोक्यो और आसपास के इलाकों के हैं…
– पुलिस के मुताबिक, जिन 1400 एटीएम से तीन घंटे में पैसे निकाले गए, वे सभी टोक्यो और आसपास के इलाकों में हैं।
– सूत्रों की मानें तो ये टोक्यो, कानागावा, आइची, ओसाका, फुकुओका समेत अन्य जगहों पर मौजूद एटीएम से पैसे निकाले गए।
– जिन क्रेडिट कार्ड्स से पैसे निकाले गए, वे साउथ अफ्रीका के बैंक ने जारी किए थे।
– कार्ड को फर्जी तरीके से हासिल करने की बात भी सामने आ रही है।
– पुलिस को शक है कि इसमें किसी इंटरनेशनल क्रिमिनल ऑर्गनाइनजेशन का हाथ हो सकता है।
– एडमिनिस्ट्रेशन इसमें बाहर के देशों की मदद लेने की भी प्लानिंग कर रहा है।
– जिन क्रेडिट कार्ड्स से पैसे निकाले गए, वे साउथ अफ्रीका के बैंक ने जारी किए थे।
– कार्ड को फर्जी तरीके से हासिल करने की बात भी सामने आ रही है।
– पुलिस को शक है कि इसमें किसी इंटरनेशनल क्रिमिनल ऑर्गनाइनजेशन का हाथ हो सकता है।
– एडमिनिस्ट्रेशन इसमें बाहर के देशों की मदद लेने की भी प्लानिंग कर रहा है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: