बिना प्याज किसी सब्जी का स्वाद पाना मुश्किल है। प्याज यूं तो सब्जियों का जायका बढ़ाने के साथ-साथ सलाद के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इस स्वाद और स्वास्थ्य लाभ की आपकी सांसों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। लेकिन सांसों से प्याज की बदबू को दूर किया जा सकता है।
बदबू दूर करने के लिए करें ये उपाय:
# अजमोद और पुदीना: अजमोद और पुदीना के पत्ते को कुछ समय तक चबाना, मुंह से प्याज की गंध को दूर करने में बहुत मददगार होता है। गंध को दूर करने के लिए पुदीने की चाय या क्सीलिटोल वाली गम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
0 comments: