
आज के समय में सेलिब्रिटी हों या फिर आम इंसान, सेक्स के बारे में अब सब खुलकर बात करने लगे हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका अल्बा अपने संबंधों और वर्जिनिटी पर खुलकर बात करती रही हैं। वो बताती हैं कि अपने पहले फोटोशूट के दौरान उन्हें ऐसे एक्सप्रेशन देने को कहा गया जैसे कि सेक्स के दौरान होते हैं। उनका कहना है कि फिल्मों में आने के बाद उन्होंंने पहली बार सेक्स किया।
जेसिका ने अपनी एक बोल्ड इमेज बनाई है लेकिन वो कहती हैं कि स्कूल के दिनों में लड़कों से बहुत शर्माती थीं। वो कभी लड़कों के साथ दोस्ती नहीं कर सकीं, और कॉलिज से पहले ही वो मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं। जेसिका का कहना है कि जब उनसे ऐसे एक्सप्रेशन देने को कहा गया तो वो असहज हो गईं, क्योंकि तब तक वो वर्जिन थीं, उन्होंने सेक्स नहीं किया था. जेसिका का कहना है कि जब वो ग्लैमर की दुनिया में आईं तो फिर उन्होंने अपने शर्मीले स्वभाव को छोड़कर हर तरह के रोल किए। बता दें कि 35 साल की जेसिका के दो बच्चे हैं।
इससे पहले जेसिका को ‘फोर्ब्स’ पत्रिका में अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था। अल्बा ने पत्रिका के कवर पेज के लिए भी पोज दिया था। अभिनेत्री की ‘ऑनेस्ट कंपनी’ की कीमत एक अरब डॉलर तक आंकी गई थी।
0 comments: