
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दरिंदगी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जमीनी विवाद के चलते एक शख्स ने पहले अपने भाई और भाभी की जमकर पिटाई की और उसके बाद भाभी को नग्न कर उसके गुप्तांग में डंडा घुसा दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
दिल दहला देने वाली यह वारदात बरेली के थाना सिरौली इलाके की है। जहां आलमपुर कोट गांव में झम्मन, भूकन और उनके तीन अन्य भाई रहते हैं। भूकन ने अपने हिस्से की कुछ जमीन तीसरे भाई को बेच दी थी। यह बात झम्मन को नागवार गुजरी। झम्मन अपने भाई भूकन पर बेची गई जमीन वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों भाईयों के बीच विवाद चल रहा था। झम्मन ने दिल्ली में काम कर रहे अपने दो बेटों को भी बुला लिया था। और वह अपने बेटों के साथ भूकन के घर दोबारा बंटवारा करने आ धमका। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे चलने लगे। झम्मन ने अपने बेटों के साथ मिलकर भूकन और उसकी बीवी की पिटाई की। इस दौरान किसी तरह से भूकन वहां से भाग निकला। लेकिन झम्मन ने उसकी पत्नी और अपनी भाभी शारदा को पकड़ लिया। पहले उसकी रास्ते में गिराकर जमकर पिटाई की। और बाद में बाप बेटों ने मिलकर महिला को नग्न कर उसके गुप्तांग में डंडा घुसा दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
बाद में महिला को गांव के लोग गम्भीर हालत में लेकर रामनगर स्वास्थ केंद्र पर गए। जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। पीड़ित भूकन ने अपने भाई, भाभी और दो भतीजों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता महिला शारदा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उसका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में एसपी (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसके बाद आरोपी पिता पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: