जी, हां हम बात कर रहें है होशंगाबाद पर बने एक ऐसे जेल की जहां पर जाने के लिए लोग हर वक्त तैयार रहे है। कई लोग तो इस जेल में आने के लिए बड़े-बड़े नेताओं की सिफारिश लगाते हैं।
कई कैदी बन चुके हैं लखपति
इस जेल में केवल 25 कैदियों के रहने की जगह है जबकि कैदियों के आवेदन 200 से भी ज्यादा आते है। इस जेल में कैदियों के आने का कारण है यहां की खुली जेल में नौकरी और व्यवसाय करने की मिली सुविधा है। बताया जा रहा है कि कुछ कैदी तो यहां से व्यवसाय कर लखपति भी बन चुके हैं।
जेल के लिए कैदियों की होती है तय प्रक्रिया
खुली जेल के लिए कैदियों के चयन की तय प्रक्रिया है, जिससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता। बावजूद इसके कैदी सिफारिश लगवाते हैं। जेल मुख्यालय की कमेटी उन कैदियों का ही चयन करती है, जो पेशेवर अपराधी नहीं हैं, बल्कि हालातों के चलते उनसे अपराध हो गया है।
0 comments: