लखनऊ के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन मुआयना करने पहुंचे. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम से मुलाकात की. संगीत सोम के साथ बीजेपी विधायक राम शंकर कठेरिया और कई अन्य विधायक भी सीएम से मिलने पहुंचे.
संगीत सोम ने कहा कि मैं एक छोटा-सा कार्यकर्ता हूं, संगठन जिसे भी सही समझेगा, उसे जिम्मेदारी देगा. संगीत सोम बोले कि लोगों के पलायन का मुद्दा जल्द ही दूर होगा, वहीं बूचड़खानों पर कार्रवाई में कल से और तेजी आएगी.
बैठक के लिए बुलाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह चीफ सेकेट्री, प्रिंसिपल सेकेट्री और डीजीपी को वीवीआई गेस्ट हाउस पर बैठक करने के लिए बुलाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह चीफ सेकेट्री, प्रिंसिपल सेकेट्री और डीजीपी को वीवीआई गेस्ट हाउस पर बैठक करने के लिए बुलाया है.
गौरतलब है कि बुधवार को भी योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेकेट्री, प्रिंसिपल सेकेट्री और डीजीपी के साथ बैठक की थी, इसके अलावा वह लोक भवन में अचानक दौरा करने भी पहुंच गये थे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: