लेकिन इस गोलीबारी में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बुधवार को हुए हमले के बाद सुरक्षा कारणों से सेंट्रल लंदन स्थित ब्रिटेन के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) को बंद कर दिया गया। हाउस ऑफ कॉमन्स के जारी सत्र को स्थगित कर दिया गया। साथ ही हमले के वक्त सदन में मौजूद सांसदों को संसद भवन के अंदर रहने को ही कहा गया है। ब्रिटेन के विशेष पुलिस बल स्कॉटलैंड यार्ड को अलर्ट कर दिया गया है। ब्रिटेन के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) के नेता ने सांसदों को बताया कि गोलीबारी की तेज आवाजें सुनीं गईं। माना जा रहा है कि एक पुलिस अफसर को चाकू मारा गया है।
और हमलावर भी जवाबी कार्रवाई में मारा गया है। एक अन्य खबर के अनुसार ब्रिटिश संसद के पास स्थित वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। ब्रिज पर दो लोगों को खून से लथपथ पड़े देखा गया है। ब्रिटिश संसद के एक अधिकारी ने बताया कि संसद के बाहर दो लोगों को गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर भी एक घटना हुई है।
0 comments: