loading...

रोया रामपुर में आज़म खान का पडोसी असलम, योगी के धड़ाधड़ फैसलों से मची खलबली


असलम सुबह भागा भागा आया, और बोला,..
"अजी, ये कोई तरीका है योगी जी के काम करने का ?...

अरे देश में पुलिस है, कानून है, अदालत है,.. ऐसे कैसे धडा धड सारे बूचड़खाने बंद करवा दिए ?" लोंडों को स्कूल के बहार उठक बैठक करवा रहे...???और कुछ को तो कूट भी रये हैं...
#मैंने_कहा,..

"सुन बे ढक्कन, वो अनिल कपूर की फिल्म "नायक",...जब भी TV पे आती है, और वो डायलॉग आता है,.. "नो FIR नो कोर्ट, फैसला ऑन दी स्पॉट",.... तो ऐसे डायलॉग पे,.... खूब ताली मारते हो बे,...!

अब योगी जी वही काम सच में कर रहे हैं, तो बड़ी चुल्ल चोट मच रही है।.... बेटा, काम तो अब अइसे ही चलेगा, तोहरे से जौन हो सके, कर ले...।"

अब असलम अपना सङेला तहमद पकड कर अपनी पंचर की दुकान खोलने के लिये मुङा ही था ...और इसी के साथ मैंने योगी योजनाओं का नो तुष्टीकरण वाली रिपोर्ट असलम मियां को पकङा दी ...खी खी खी लो आप भी पढो ...यूपी में ये है सबका साथ सबका विकास

1-उत्तर प्रदेश सरकार अब, हज सब्सिडी की तरह, 1 लाख रुपए की कैलाश मानसरोवर सब्सिडी भी देगी ।
2-उत्तर प्रदेश में हज हाउसों की तर्ज़ पर अब, यात्रा हाउस भी बनाए जायेंगें ।

3- उत्तर प्रदेश बिजली विभाग को, रमज़ान की तरह, नवरात्रों में भी 24 घण्टे बिजली देने के निर्देश । जैसे रमज़ान में किसी भी मस्जिद की बिजली नहीं काटी जाती थी, वैसे अब नवरात्रों में भी, किसी भी मंदिर की बिजली नहीं काटी जायेगी ।

4-जिस तर्ज़ पर पहले केवल कब्रिस्तानों के लिए भूमि आबंटित की जाती थी, उसी तर्ज़ पर, अब शमशान घाटों के लिए भी भूमि आबंटित की जायेगी ।

5-जिस प्रकार पहले बूचड़खानों को सब्सिडी दी जाती थी, वैसे ही अब गौ - शालाओं के लिए भी सब्सिडी मिलेगी ।
7- उपरोक्त योजनाओं को सुनकर पागल हुए, सेक्युलर कीड़ों को अब, मुफ्त में बर्नोल और बरफ की सिल्लियाँ बाँटी जाएँगीं ।

भारत माता की जय !
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: