loading...

राजस्थान के जैसलमेर में मुसलमानों ने जबरन बंद करवाई नवरात्री पूजा, भारी पुलिस बल मौके पर




प्राप्त खबर के अनुसार राजस्थान के पाकिस्तान से लगे जिले जैसलमेर के मोहनगढ़ में मुसलमानो ने हिन्दुओ को नवरात्री की पूजा करने और नवरात्री की शोभायात्रा निकालने से रोक दिया 

मोहनगढ़ एक गाँव है जो जैसलमेर जिले में पड़ता है 
हिन्दुओ ने नवरात्री के मौके पर शोभा यात्रा निकालने के लिए बाकायदा प्रशासन से अनुमति भी ली थी, और प्रशासन ने शोभा यात्रा की अनुमति भी दी थी 
इसके बाबजूद मुसलमानो ने हिन्दुओ को शोभा यात्रा नहीं निकालने दिया, और रास्ता रोक कर रास्ते में ट्रक और अन्य रुकावट लगा दी 

बता दें की गाँव का सरपंच मुस्लिम है जिसका नाम अली बताया जा रहा है 
उसी के नेतृत्व में मुसलमानो ने हिन्दुओ को शोभा यात्रा नहीं निकालने दिया, जिसके बाद तनाव का माहौल हो गया और पुलिस बल को इलाके में लगाना पड़ा 



इन दिनों देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसी खबरे आम सी हो चुकी है, पश्चिम बंगाल और केरल से सीआई खबरें रोजाना ही प्राप्त होती है 
पर राजस्थान के भी बहुत से इलाकों के ये हाल हो चुके है, जहाँ भारत के मूल निवासी यानि हिन्दू, अपनी संस्कृति के पालन के लिए भी स्वतंत्र नहीं है, और जिहादी कट्टरपंथी ऐतराज़ जताते है 

सिर्फ राजस्थान ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है, जहाँ जिहादी बहुल  इलाकों की स्तिथि मिनी पाकिस्तान सी बनी हुई है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: