
चीन ने कट्टरपंथी इस्लाम पर नियंत्रण करने के लिए शिनजांग प्रान्त में मुस्लिमो पर और सख्ती लागू कर दी है
बता दें की शिनजांग प्रान्त मुस्लिम बहुल है, परंतु चीन की सरकार सेकुलरिज्म में नहीं मानती, अतः अब भी चीन का अपने प्रान्त पर पूरा नियंत्रण है
चीनी सेना व् पुलिस का इलाके पर पूरा नियंत्रण है, हमारे देश के कश्मीर जैसे हालात वहां नहीं है
चीन ने इस से पहले मुस्लिमो के रोजा इफ्तार, कुरआन की शिक्षा, खतना इत्यादि पर प्रतिबन्ध लगाया था
साथ ही साथ इस्लामिक ढाढ़ी पर भी रोक लगायी थी, इसके बाबजूद कई मुस्लिम दाढ़ी रखते और उगाते दिखाई दे जाते है, जो की कानून और नियमो का उल्लंघन है
चीन ने इस कट्टरपंथ को ख़त्म करने के लिए अब नए आदेश दे दिए है, अब इस्लामिक रीति से निकाह पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है
साथ ही साथ पुलिस को आदेश दे दिया गया है की, कोई भी मुस्लिम असामान्य तरीके से दाढ़ी बढ़ाते दिखे, उसे फ़ौरन पकड़कर दाढ़ी काट दी जाए, और उसे तुरंत दण्डित किया जाये, ताकि नियम तोड़ने का उसे अहसास हो सके
सरकार ने पुलिस को किसी भी विरोध प्रदर्शन को भी जल्द और सख्ती से निपटने के आदेश दिए है
आपको बता दें की चीन की सरकार मुस्लिमो को कट्टरपंथी मानती है, और चीन का कहना है की वो कट्टरपंथ को कभी बढ़ने नहीं देगा
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: