योगी सरकार द्वारा बूचड़खानों पर लगाये गए एक्शन के बाद से ही मीट विक्रेताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विक्रेताओं का आरोप है कि गलत ढंग से स्लाटर हाउसोंं की बंदी की जा रही है जिसकी वजह से कई परिवारों को रोटी तक खाने को नहीं मिल पा रही है और सरकार ने अभी तक मीट विक्रेताओं के हित के बारे में कुछ सोचा भी नही है।
लोगों का कहना है कि अगर आगे भी यही हालात चलते रहे तो कई परिवार भूखों मरने को मजबूर हो जाएंगे। मीट विक्रेताओं का सरकार से अनुरोध है की जो स्लाटर हाउस अवैध हैं उन्हें बंद कर दिया जाए पर हमारी गुज़ारिश है की जो लोग अनुमति लेकर चल रहे हैं कम से कम उन्हें खोल लेने दिया जाए।
वहीँ हम आपकोे बता दें की इस अभियान के बारे में लोग क्या सोचते है और कौन-कौन इस अभियान में सरकार का साथ दे रहा है इसे जानने के लिए आज हमारे पास एक वीडियो सामने आया है| इस वीडियो में एक मुस्लिम नें मीडिया के सामने अपनी राय रखी है और साथ ही उसनें देश के प्रधानमंत्री और योगी जी का समर्थन भी किया है| इसी समर्थन के दौरान इस शख्स ने अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है की उनकी सरकार ने ना कभी हमें किसी गलत काम के लिए रोका है और ना ही उन्हें कभी उनकी गलती का एहसास दिलाया गया है| इस शख्स का कहना है कि हम तो उसी बहाव में बहते चले गए जहाँ हमें ले जाया गया|
योगी सरकार के सपथग्रहण के दिन से ही अवैध बूचड़खानों को लेकर सख्ती दिखाई जा रही है और अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर ताला लगाने का काम पहले ही दिन शुरू कर दिया गया है! इसी को लेकर काफी लोग बेरोज़गार भी हो गए है क्योंकि U.P. में चल रहे सभी अवैध बूचड़खाने अब बन्द पड़े है|इस व्यवसाये से जुड़े अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग है!
0 comments: