नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देते हुए एलान किया है कि अब ट्रेन टिकट के लिए उन्हें आधार कार्ड देने की जरुरत नहीं होगी. रेल मंत्री प्रभु ने बताया कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के डेटाबेस बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की है.
बुधवार को लोकसभा को जानकारी देते हुए सुरेश प्रभु ने कहा, ‘’वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट के लिए आधार कार्ड देना जरूरी नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’अब बिना आधार कार्ड के भी वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में मिलने वाली छूट मिलती रहेगी.’’
प्रभु ने सदन में बताया, ‘’रेलवे ने इसके लिए आधार डिटेल की मदद से वरिष्ठ नागरिकों के प्री-वेरिफिकेशन के माध्यम से डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया शुरू की है.’’ रेलमंत्री ने कहा, ‘’सीनियर सिटीजन के नाम पर टिकट में छूट लेने के लिए धांधली की जाती है. ऐसे में इस धांधली को रोकने के लिए रेलवे प्री-वेरिफिकेशन प्रोसेस तैयार कर रही है, जिसके बाद वरिष्ठ नागरिकों के टिकट में होने वाली धांधली को रोका जा सकेगा.’’
सुरेश प्रभु ने बताया, “एक अप्रैल से रेलवे एक सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अगर पैसेंजर का टिकट वेटिंग है और कन्फर्म नहीं हो पाया है, तो उसे उसी जगह से जाने वाली दूसरी ट्रेन में कन्फर्म टिकट दी जाएगी.”
उन्होंने कहा, “अगर राजधानी जा रही है, तो उसमें भी पैसेंजर की टिकट कन्फर्म करके दी जाएगी. पैसेंजर्स को उसी किराए पर राजधानी या दूसरी ट्रेनों में सफर की सुविधा मिलेगी.”
0 comments: