चीन में बेहद दुर्लभ बीमारी के चलते एक बच्चा 15 उंगलियों व 16 अंगूठों के साथ पैदा हुआ है. होंघोंग नाम के इस बच्चे के हाथ में दो हथेलियाँ है पर अंगूठे नहीं है.
डॉक्टरो के मुताबिक ये समस्या 1000 में से एक एक बच्चे में आती है. रिपोर्ट के अनुसार होंघोंग की माँ को भी ऐसी ही समस्या है
0 comments: