loading...

खास खबर :348 दिनों में सिर्फ 23 बार संसद में पहुंचे सचिन तेदुलकर


Image result for संसद सचिन तेंदुलकर
भारत के दिग्गज क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर राज्य सभा के सदस्य हैं. क्रिकेट के मैदान में 24 साल के करियर के दौरान वह इक्के-दुक्के मौके पर ही मैदान से दूर रहे लेकिन जहां तक संसद सदस्य के नाते संसद पहुंचने का सवाल है तो उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. राज्यसभा के 12 नामांकित सदस्यों में से एक सचिन और फिल्म अभिनेत्री रेखा का रिकार्ड संसद में मौजूदगी के मामले में सबसे खराब रहा है.
 
Image result for संसद सचिन तेंदुलकर
सचिन 2012 में नामांकित किए गए थे और 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन तब से लेकर आजतक 348 दिनों के सत्र में वह सिर्फ 23 बार संसद में मौजूद रहे. रेखा तो इस दौरान सिर्फ 18 बार संसद पहुंचीं. रेखा को भी 2012 में नामांकित किया गया था.

Image result for संसद सचिन तेंदुलकर
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: