
नई दिल्ली(24 अप्रैल): कश्मीर में बीते कुछ महीनों से फैली अशांति के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद मुफ्ती ने कहा कि केन्द्र सरकार को हुर्रियत से बात करनी चाहिए। महबूबा ने कहा है कि केन्द्र सरकार को अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों पर आगे बढ़ना चाहिए। महबूबा ने कहा है कि सरकार को अपने लोगों से बात करने चाहिए। महबूबा और पीएम की मुलाकात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-पीडीपी की सरकार रहते कश्मीर में शांति नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राज्यपाल शासन को हल नहीं है। उनको अपना तरीका बदलना चाहिए।
- करीब आधे घंटे तक चली इस मीटिंग में कश्मीर में पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने पर भी बातचीत हुई। मोदी के बाद मुफ्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के बाद दो-तीन महीने में घाटी के हालात बदलने का भरोसा दिलाया।
0 comments: