
नई दिल्ली(24 अप्रैल): मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के 44वें जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में उन्हें बधाई दी है।
- सहवाग ने सचिन के साथ फ्लाइट की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक दुर्लभ मौका, जब कोई अपराध कर सकता है, भगवान जी सो रहे हैं। एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में समय को भी रोक सकता है।'
- इस तस्वीर में सचिन आराम फरमा रहे हैं, जबकि सहवाग उनके सामने की सीट पर हैं। वीरेंद्र सहवाग ने सचिन के साथ लंबे समय टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों में ओपनिंग की है। उस दौर में दोनों की सलामी जोड़ी को दुनिया के शीर्ष ओपनरों में शुमार किया जाता था।
- सचिन पर सहवाग के इस ट्वीट को 1500 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी सचिन को ट्विटर पर बधाई दी है।
- अश्विन ने लिखा, '24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला।'
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: