loading...

जाधव पर पाकिस्तानी नागरिक को सहवाग ने कहा - 'कुत्ता पालो, बिल्ली पालो, गलतफहमी मत पालो...

Image result for सहवाग
नई दिल्ली - इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गुरुवार को अपने फैसले में कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी। इस फैसले से भारत में जहां जश्न का माहौल है वहीं पाकिस्तान में निराशा का माहौल है। फैसले पर दोनों में क्या माहौल आप इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक पाकिस्तान नागरिक को दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने करारा जवाब दिया है।
@ सहवाग ने पहले कुलभूषण जाधव के लिए एक ट्वीट किया था- 'सत्यमेव जयते'। सऊदी अरब में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक फरहान जहूर नाम के एक शख्स ने इसके जवाब में ट्वीट किया- 'क्या तुम लोगों के पास दिमाग कम है? आखिरी फैसला अभी आया नहीं है और ICJ का कुछ भी फैसला आए हम उसे फांसी पर जरूर लटकाएंगे। जहां जाना हो जाओ।'
@ इसपर सहवाग ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि यह तुम्हारा ख्वाब ही रह जाएगा जैसे कि विश्व कप में भारत के खिलाफ जीतना। उन्होंने लिखा, 'कुत्ता पालो, बिल्ली पालो, गलतफहमी मत पालो।'
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: