loading...

अभिषेक बच्चन ने किया सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, एडमिट कार्ड भी जारी हुआ

Image result for abhishek bacchan ssc exam हिंदी



भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन से जुड़ा एक रोचक मामला राजस्थान में सामने आया है. कर्मचारी चयन आयोग की चूक की वजह से जूनियर बच्चन ने हाल ही में सरकारी बाबू बनने के आवेदन किया और इसके लिए वे रविवार को जयपुर में परीक्षा भी देने वाले थे, लेकिन वो परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़े : बाहुबली ने जमाया विदेश मे भी अपना वर्चस्व, शाहरुख़ खान और भंसाली को  दी मात 

दरअसल, यह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग नॉन टे​क्निकल स्टाफ की पहले फेज की भर्ती परीक्षा में अभिषेक बच्चन के नाम से बाकायदा एडमिट कार्ड जारी हुआ है. अभिषेक बच्चन का जयपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था, हालांकि इस सेंटर पर अभिषेक बच्चन परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे.

यह भी पढ़े : विराट गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ गए छुट्टी पर, लिया ब्रेक

कर्मचारी चयन आयोग की इस मामले में भारी चूक सामने आई है. अभिषेक बच्चन को 2405283611 रोल नंबर आवंटित किए गए हैं. एसएससी की वेबसाइट पर अभिषेक बच्चन के नाम से जारी एडमिट कार्ड उपलब्ध है. एडमिट कार्ड में अभिषेक बच्चन का फोटो लगा हुआ है. जन्मतिथि 1 जनवरी 1995 लिखी हुई है. हालांकि पता देखने में गलत लग रहा है.

एडमिट कार्ड में पता लिखा है, 69 ट्रिपल एक्स कॉलोनी जयपुर, लातूर महाराष्ट्र. इसके साथ ही अभिषेक बच्चन को महिला बताया गया है. एसएससी की यह परीक्षा रविवार को महिला अभ्यर्थियों के लिए ही आयोजित की गई थी. इस पूरे मामले में एसससी का पक्ष सामने नहीं आया है.
 Image result for abhishek bacchan ssc exam हिंदी


loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: