loading...

पहली ही डेट पर ही न करें ऐसे गंदे काम नहीं तो पड़ सकता है भारी...

Image result for पहली ही मुलाकात में न  गंदे काम

# खास कर लड़के जब पहली बार डेट पर जाते हैं तो लड़की के सामने ऐसी ऐसी बेवकूफियां और गलत काम कर देते हैं कि प्यार परवान चढ़ने से पहले ही बेक्रअप हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में ऱखकर आप इस तरह की किसी भी स्थिति से बच सकते हैं !

यह भी पढ़े -जानिए : कैसी लड़कियां देती है प्यार में सबसे ज्यादा धोखा...

# अगर आप डेट पर जा रहे हैं तो सिर्फ अपने ही बारे में बात न करें। ऐसी बातें करें कि सामने बैठा शख्स खुद आपसे बात करने में इंट्रस्ट दिखाएं।

#  डेट पर गए हुए हैं तो बार-बार मोबाइल चेक करना या घड़ी-घड़ी मोबाइल पर बात करना आपका इंप्रेशन खराब कर सकता है।

#  डेट पर मजाक करना अच्छा है लेकिन पहली ही डेट पर सैक्स की बातें करना या घटिया जोक सुनाना आपके इंप्रैशन को बर्बाद कर सकता है।


यह भी पढ़े -अपनी पार्टनर को "किश " करते समय भूलकर भी ना करना ये काम...

#  डेट पर जाकर आपका ध्यान सामने बैठे शख्स पर ही होना चाहिए। किसी के सामने होते हुए किसी दूसरी लड़की को घूरना आपके व्यक्त‍ित्व पर सवाल खड़ा कर सकता है।

# अपने पुराने रिश्तों और दोस्तों के बारे में बातें करना और उसकी तारीफ करना। भूलकर भी ऐसा कुछ न करें वरना आपका ये रिश्ता शुरू होने से पहले ही शक के घेरे में आ जाएगा।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: