नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि ‘कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए जहां तक भी जाना होगा हम जाएंगे.’ कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर दिए अपने एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह कहा है, ”जब यह मामला इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में नहीं गया था तब मुंबई में मैंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हम कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जाएंगे.”
यह नही पढ़ा तो क्या पढ़ा -
# राजनाथ ने कहा है कि उन्होंने अपने कई कार्यक्रमों में यह बात कही है कि कूलभूषण जाधव को बचाने के लिए हमें जहां भी जाना पड़ेगा वहां जाने के लिए हम लोग तैयार हैं.
# आपको बता दें कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस आज भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुनाएगा. फैसला भारतीय समय के मुताबिक आज दोपहर 3.30 बजे सुनाया जायेगा. 15 मई को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारत और पाकिस्तान की दलीलों को सुना था. कुलभूषण मामले में भारत की तरफ से वरिष्ट वकील हरिश साल्वे पक्ष रखा है.
यह नही पढ़ा तो क्या पढ़ा -
पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने सुनाई है जाधव को फांसी की सजा -
# पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर जासूसी का आरोप लगाया है. पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई है. भारत के दावे पर पाकिस्तान ने जाधव को जासूस बताते हुए दावा किया कि वियना समझौते जासूसों पर लागू नहीं होता.
यह नही पढ़ा तो क्या पढ़ा -
0 comments: