नई दिल्ली : ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार है। ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने एकबार फिर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। 123 अंको के साथ भारत ICC के अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में पहले स्थान पर है जबकि 117 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे और 100 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। इस तरह दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूरी अब 6 अंकों की रह गई है। तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और सातवें स्थान पर टीम श्रीलंका के बीच दूरी 9 अंकों की है।
यह भी पढ़े -
ICC टेस्ट रैंकिंग्स -
1- भारत (123) रेटिंग अंक
2- दक्षिण अफ्रीका (117) रेटिंग अंक
3- ऑस्ट्रेलिया (100) रेटिंग अंक
4- इंग्लैंड (99) रेटिंग अंक
5- न्यूजीलैंड (97) रेटिंग अंक
यह भी पढ़े -
6- पाकिस्तान (93) रेटिंग अंक
7- श्रीलंका (91) रेटिंग अंक
8- वेस्टइंडीज (75) रेटिंग अंक
9- बांग्लादेश (69) रेटिंग अंक
10- जिम्बाब्वे (0) रेटिंग अंक
यह भी पढ़े -
यह भी पढ़े -
यह भी पढ़े -
0 comments: