# पाकिस्तानी सीमा पर तनाव के बीच भारत के आर्मी चीफ ने बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए सभी विकल्प खुले हैं.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# श्रीगनर में जनरल बिपिन रावत ने वरिष्ठ कमांडरों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में जनरल रावत ने सेना अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान से पार पाने के लिए उनके पास सभी विकल्प खुले हैं. मीटिंग में इन विकल्पों पर चर्चा भी की गई.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# एलओसी पर सीमा पार से फायरिंग और घुसपैठ के चलते तनाव की स्थिति है. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और आतंकी हमलों से हालात काफी नाजुक हैं. ऐसे में बिगड़ते हालात के बीच जनरल रावत अब तक चार बार कश्मीर का दौरा कर चुके हैं.
# सोमवार को देशों की सेना के डीजीएमओ ने एक दूसरे से बात की. इस बातचीत में LOC पर लगातार हो रही फायरिंग पर चर्चा हुई. PAK डीजीएमओ की सिफारिश के बाद भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाकिस्तानी आर्मी के द्वारा लगातार शांति के माहौल को बिगाड़ने का मुद्दा उठाया गया

यह बी पढ़े ➩
➩
➩
# बैठक के बाद भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत की ओर से की जा रही फायरिंग में उनके देश के नागरिकों के मारे जाने का मुद्दा उठाया लेकिन भारत की ओर से साफ कर दिया गया कि भारतीय सेनापूरी तरह से पेशवर है, जो कभी आम जनता को नुकसान नहीं पहुंचाती. भारत ने ये भी साफ कर दिया कि भारत सीमा पर शांति चाहता है लेकिन पाक सेना घुसपैठियों की मदद करेगी और नियंत्रण रेखा के उस पार से फायरिंग करेगी तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: