
आइये आपको दुनियां के इतिहास की कुछ बातों से रूबरू करवाते है सन 1954 में दुनियां के सबसे शक्तिशाली देश ने अपने से बहुत छोटे देश पर हमला कर दिया था उसके पास लडाकू जेट विमान, बम मिसाइल, टैंक और जहाज व अन्य तरह की शक्तियां थी इसके बावजूद भी उसे हारना पड़ा था इसी तरह जब भी किसी राष्ट्र के भारत पर हमला करने की बात आती है तो उसे दुनियां के सबसे बड़ा 3 उच्च प्रशिक्षित और अद्भुत सैन्य शक्ति वाले राष्ट्र का मुकाबला करना पड़ेगा .
#
आज भारत एक ऐसी उंचाई पर पहुँच गया है जहाँ यदि उसपर कोई आक्रमण भी कर देता है तो वह जबाब के लिए पूरी तरह तैयार है इसी तरह भारत के सैनिको की ताकत को भी पूरी दुनियां ने माना है .
#
कितने ताजुब की बात है जब वियतनाम जैसा एक छोटा सा देश अपने घर में संयुक्त राज्य जैसे देश को हरा सकता है तो फिर आप खुद ही सोच सकते है भारत को इस देश को हराना तो मामूली सी बात है और हमे नही लगता कोई भी देश इतना बेवकूफ होगा कि भारत की शक्तियां जानने के बाद भी इससे पंगा लेने की सोचेगा इसके विपरीत उसे भारत से दोस्ती करके बहुत कुछ मिल जरुर सकता है क्यूंकि भारत के साथ युद्ध करने में किसी को भी फायदा तो होगा ही नही उल्टा नुक्सान जरुर हो सकता है इतना तो तय है कि कोई भी देश भारत को अब हरा नही सकता है ।
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: