
राजदीप सरदेसाई एक ऐसे पत्रकार हैं जिनका केवल एक ही एजेंडा है कैसे मोदी बदनाम हो , कैसे मोदी को नीचा दिखाऊँ , किस तरह से करूँ , इस मोदी को कैसे रोकूँ ?? और बेचारे राजदीप पिछले १४ सालों से मोदी को नीचा दिखाने के लिए हज़ार हथकंडे अपना चुके हैं लेकिन कुछ हो नहीं पा रहा है ।
#
इस बार राजदीप सरदेसाई ने अपनी माँ का सहारा लिया है और उनके ज़रिए मोदी सरकार को बदनाम करने की ट्रिक खेली लेकिन कोई सामान्य व्यक्ति भी उनके इस झूठ पर कभी भी यक़ीन नहीं करेगा । पहले देखते हैं राजदीप का वो ट्वीट ।
अब आते हैं असली बात पर , राजदीप के कहे अनुसार उनकी माता जी दो बैंकों में गयी पर उन्हें वहाँ पैसे नहीं मिल पाए और उनको काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा । अब लोगों की सलाह सुनें जो उनको उनके ट्वीट के बाद मिली ।
ऐसा लगता है लोग राजदीप से बहुत दुखी हो चुकें हैं , इसलिए इस बार माँ के ज़रिए सहानुभूति बटोरने के उनके प्रयास को भी लोगों ने आड़े हाथों ले लिया । लेकिन माँ तो माँ हैं, सबकी एक जैसी ही पूजनीय होती हैं ।
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: