

नोटबंदी से इतनी परेशानी तो आम जनता को नहीं है जितनी कुछ मीडियावालों को है . बता दें कि देश के कुछ प्रतिष्ठित पत्रकारों ने पीएम के फैसले को गलत बताया और अपनी बात को सच साबित करने के लिए वो जनता के बीच झूठी खबरें भी फैला रहे हैं . देश के एक हिन्दी अखबार ने पीएम पर आरोप लगाया है कि मोदी जी के फैसले की वजह से 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ . उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजैक्शन की बात करने वाली सरकार अपना ही 30 हजार करोड़ रुपये गंवा बैठी है . दरअसल , जिस 30 हजार करोड़ की बात यह मीडिया संस्थान कर रहा है, वह कांग्रेस सरकार के वक्त गवांए गए थे .
बता दें कि साइबर सुरक्षा में ढील की वजह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के वक्त लगभग 30 हजार करोड़ रुपए बैंकों से लूट गए थे . उस वक्त हैकर्स के हौसले इतने बुलंद थे कि वो आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे थे . मोदी सरकार बनने के बाद से ऐसे मामलों में कमी आई है . खबरों के अनुसार विपक्ष के कुछ नेता सरकार के फैसले को गलत साबित करने के लिए एटीएम की लाइन में कुछ लोगों को खड़ा करके सरकार की बुराई करवा रहे हैं . ताकि यह दिखाया जा सके कि आम जनता पीएम के फैसले के खिलाफ है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: