पाकिस्तानी मीडिया के झूठ का भंडाफोड़ करते हुए एक अमेरिकी सांसद ने बहुत स्पष्ट तरीक़े से कहा है मैं ट्रम्प को जानता हूँ वे पाकिस्तान को लेकर अपने रूख पर बहुत स्पष्ट हैं । #
बता दें कि इराक और अफगानिस्तान युद्धों के विषय में माहिर दिग्गज रिपब्लिकन सांसद एडम किनजिंगर ने CNN को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं नहीं समझता कि किसी को भी यह आशंका है कि डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान के प्रति अपने रूख में तब्दीली लाएंगे। वह इसके लेकर बहुत स्पष्ट हैं।’ #
शरीफ के साथ फोन पर हुई उनकी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर किनजिंगर ने कहा, ‘इस मामले में आपके पास उस प्रतिलिपि से मिला बयान है जो हो भी सकता है अथवा नहीं भी। बहरहाल, बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति इन अहम मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रम्प कैसे होंगे, मुझे नहीं लगता यह उस बात को प्रदर्शित करता है।’
ग़ौरतलब हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ट्रम्प ने एक फ़ोन काल में शरीफ को एक ‘शानदार शख्स’’ बताते हुए कहा था कि आप (शरीफ) मेरी जो भी भूमिका चाहते हैं उसके लिए मैं तैयार हूं और उसे निभाने की इच्छा रखता हूं।’
अमेरिकी सांसद ने आगे कहा, ‘अमेरिका में विदेश नीति के कई विश्लेषकों ने इसके लिए ट्रम्प की आलोचना की है। मुझे लगता है कि किसी से यह कहना कि आप मुझसे जो भी भूमिका चाहते हैं उसे मैं निभाउंगा, थोड़ा अनुचित है।’
किनजिंगर ने फिर उसके बाद कहा, ‘निश्चित रूप से अमेरिका जैसे देश के तौर पर हमें इस तथ्य पर गर्व है कि हम मुक्त दुनिया के नेता रहे हैं। हमें इन गठबंधनों पर गर्व रहा है लेकिन ऐसे अधिकतर गठबंधनों में हम नेतृत्वकर्ता ही रहे हैं।’ बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डोनाल्ड ट्रम्प इस वक्त नए हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: