loading...

प्रवेश वर्मा ने जो कहा उससे पूरे देश में सेक्यूलरों, भाजपा विरोधियों को लग जाएगी मिर्ची !!

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का ने UP के बागपत में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कुछ सवाल उठाएँ हैं और वो सवाल देश की राजनीति में उठ भी रहे हैं , एक तरफ़ ममता बनर्जी जैसे नेता हैं जो हिन्दुओं की बिलकुल परवाह नहीं करते हैं और दूसरी तरफ़ प्रवेश वर्मा जैसे नेता हैं जो मुस्लिमों की बिलकुल परवाह नहीं करते हैं ।
अब बंगाल में हिन्दुओं के बुरे  हाल पर जब कोई मीडिया या नेता ममता बनर्जी को कुछ नहीं कर रहा है तो किस मुँह और हक़ से इस देश का मीडिया और नेता प्रवेश वर्मा के बयान को विवादित बता रहे हैं ? एक जैसी बातों  के लिए अलग अलग मापदंड क्यूँ  ? नीचे देखें विडीओ क्लिप और पढ़ें प्रवेश ने क्या कहा है और उसके बाद आप ख़ुद ही फ़ैसला करें कि बयान सही है या ग़लत ।
*श्रीराम मन्दिर बनेगा हर हाल में बनेगा उसके लिए चाहे जो करना पडे मुसलमानों ने कभी बीजेपी को वोट नहीं दिया क्योंकि हर मुसलमान आंतकी होता है।*
*हमें अपने वोट बैंक की चिंता नहीं मोदी जी को इस बारे में सोचना चाहिए कि मुसलमान कभी उन्हें वोट नहीं देगा॥*
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: