loading...

हिन्दू सावधान : योगी का अपमान न करो बर्दास्त, योगी नेता से पहले हिन्दू धर्म के महंत हैं


कल एक जिहादी ने विदेशी फिल्मबाज वेन डीजल और दीपिका पादुकोण की एक फ़ोटो शेयर की थी, 
और बता रहा था ये योगी है दीपिका के साथ गोवा टूर के वक़्त

इस तरह के और भी चित्र शेयर किये जा रहे है
और कांग्रेसी तत्व तो और घृणित कार्य कर रहे हैं, देखें कर्णाटक के कांग्रेसी तत्वों की हरकत 


 
हमारा पारा सातवें आसमान पे था उसका स्क्रीन शॉट भी ले लिया था फ़िर देखा कि उन्होंने वो पोस्ट हटा ली, सो हमने कुछ नहीं कहा, ऐसे ही कुछ वीडियो और फोटोशॉप किये गए फ़ोटो वाट्सअप पे भी घूम रहे हैं, निःसंदेह ये वामियों के नीच दिमाग की ही उपज है।

राजनेताओं को लेकर हँसी मज़ाक चलता रहता है, मोदी जी को लेकर भी होता ही है, वैसे हँसी मज़ाक करने में कोई बुराई नहीं पर उसकी लिमिट आपको पता होनी चाहिए,

 योगी जी आम नेता नहीं हैं सनद रहे, वे सनातन धर्म के गोरक्षपीठ के महंत भी हैं, नाथ संप्रदाय से आने वाले सन्यासी हैं, अर्थात हमारे लिए सम्माननीय हैं, हमारे धर्मगुरु हैं, उनके साथ अभद्र मज़ाक करना यानि गोरखपीठ का अपमान करना हुआ, सनातन का अपमान करना हुआ।

जिन्हें योगी जी, गोरखनाथ या नाथ संप्रदाय के बारे में या इनके भारत के लिए त्याग और बलिदान के बारे में पता ना हो वे ज़रा गोरखनाथ मंदिर जाकर या किसी अन्य तरीक़े अध्ययन कर लें।

कम से कम दैनिक भारत योगी जी का घटिया तरीक़े से उपहास या अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा, हम दैनिक भारत के पाठकों से भी अपील करते है कि
योगी जी के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दास्त न करें।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: