loading...

साई बाबा की यह चार बातें- जो बदल देगी आपकी किस्‍मत...

Image result for साई बाबा

# साईं बाबा के भक्‍तों में हिंदू भी थे तो मुसलमान भी उनके उतने ही मुरीद थे। उनके उपदेश कहीं लिखित नहीं हैं। मौखिक रूप से उनकी कहानियां भक्‍तों को शिक्षा देती रहती हैं। उनकी कही बातें बराबर लोगों का जीवन में मार्गदर्शन करती रहती हैं। आइए जानते हैं उनकी चार महत्‍वपूर्ण बातें जिन्‍हें कोई भी अपने जीवन में अपना ले तो न सिर्फ उसका बल्कि उससे जुड़े अन्‍य लोगों की भी किस्‍मत बदल जाएगी...

यह भी पढ़े ➩ जानिए :कैसे बचे माँ लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी के प्रकोप से ? ➩ श्री खाटूश्याम बाबा के स्त्रोत... ➩ शीश के दानी श्री खाटूश्यामजी का संक्षिप्त जीवन परिचय..

प्रेम : ढाई आखर प्रेम का पढ़े जो पंडित होय -
# साईं बाबा सभी को समान रूप से प्रेम करते थे। उनके भक्‍तों में हिंदू भी तो मुसलमान भी मुरीद थे। वे जानवरों से भी उतना ही प्रेम करते थे। कबीर दास से साईं बाबा तक सबने प्रेम को जीवन में सर्वोच्‍च स्‍थान दिया है। जब व्‍यक्ति किसी से प्रेम ही नहीं कर सकता तो इस दुनिया में जीवन ही नर्क हो जाएगा। ईश्‍वर ने हम सभी जीव-जंतुओं को बनाया है। फिर ईश्‍वर की बनाई किसी चीज से घृणा क्‍यों?
Image result for साई बाबा
यह भी पढ़े  ➩ भगवान शिवजी की पूजा करने से दूर होगा मंगल दोष...
 ➩ श्री खाटू श्याम जी पूरी कहानी...
 ➩ 
श्री खाटू श्याम जी प्रमुख त्यौहार व उत्सव...

# यह बात समझते तो सब हैं लेकिन जीवन में इन पर अमल बहुत कम लोग करते हैं। इस बात पर अमल किया जाए तो वाकई दुनिया बहुत सुंदर हो जाएगी। संसार से दुख, दर्द, घृणा, क्‍लेश आदि सब खत्‍म हो जाएगा और लोगों का जीवन खुशहाल हो जाएगा।

क्षमा : क्षमा बड़न को शोभत, छोटन को उत्‍पात -
# साईं बाबा कभी किसी से दुश्‍मनी नहीं पालते थे। यहां तक कि शिरडी में जब उनका कुछ पंडितों ने विरोध किया तो उन्‍होंने उन्‍हें क्षमा कर दिया। कभी उनसे विवाद नहीं मोल लिया। किसी की गलती को क्षमा कर देना बड़प्‍पन की निशानी माना गया है। छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देने से जीवन में जो समय हम वाद-विवाद में उलझ कर व्‍यर्थ में बर्बाद कर देते हैं वह बचेगा।


यह भी पढ़े  ➩ श्री खाटूश्यामजी के प्रिय प्रसाद भोग...
 ➩ श्री खाटूश्यामजी की पूजन विधि...
 ➩ 
श्री खाटू श्याम जी के अन्य प्रसिद्ध नाम...

# यह समय हम अपने और दुनिया के विकास में लगा सकते हैं। कई बार तो लोग अपनी झूठी शान के चक्‍कर में छोटी-मोटी बातों को लेकर सालों मुकदमेबाजी करते हैं। 30-40 साल बाद जब फैसला आता है तो पछताते हैं कि अपने जीवन के मूल्‍यवान समय को हमने ऐसे ही गंवा दिया। इससे तो अच्‍छा था कि हमने शुरू में ही उन गलतियों को नजरअंदाज कर दिया होता तो धन और समय की बचत होती।


Image result for साई बाबा


मदद : कर मदद हो भला -
# कहा जाता है कि साईं बाबा के पास उनके गुरु का दिया हुआ एक बटुटा था जिससे वे लोगों की मदद किया करते थे। उनके दरबार में जो भी आता था वे उसे उस बटुए से सोने की मोहरें निकाल कर दे देते थे। पर्स कभी खाली नहीं होता था, और उनके दरबार से कभी किसी फरियादी की झोली खाली नहीं जाती थी। यहां तक कि एक अंग्रेज ने उनके पर्स की जांच तक के आदेश दिए थे। मदद करने से ही दुनिया चलती है।

#  सभी एकदूसरे की मदद करें तो समाज सुगम रूप से आगे बढ़ता है। यदि संचय करके रखें तो दिक्‍कत शुरू होती है। इसलिए जरूरी है कि अपनी जरूरत के अलावा बाकी बचा हुआ जरूरतमंद लोगों में बांट दें ताकि दुनिया में कोई भूखा ना सोए, बिना कपड़ों के न रहे, बाहर ठंड से न मरे।


यह भी पढ़े  ➩ अगर सूर्यदेव को करना हो प्रसन्न - तो रविवार को करें इस मंत्र से पूजा...
 ➩ श्री शनि चालीसा...
 ➩  
घर और कार्य स्थान में न रखें लक्ष्मी जी की ऐसी फोटो - हो सकते हैं कंगाल...


Image result for साई बाबा
सेवा : सेवा अस्‍माकं धर्म -
# साईं बाबा के बारे में कहा जाता है कि वे सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहते थे। उनसे जो बन पड़ता था वे सेवा करते थे और भक्‍तों को सेवा के लिए प्रेरित करते थे। उस समय तमाम आपदाओं के वक्‍त साईं बाबा ने अपने भक्‍तों के साथ श्रमदान किया और लोगों की सेवा की।

# उनकी सेवा से ठीक हुए लोगों की बात कालांतर में भक्‍तों के बीच चमत्‍कार के रूप में प्रचलित हो गए। असल में वे सब उनकी सेवा का फल था। वे सदैव भक्‍तों को सेवा के लिए न सिर्फ उपदेश देते थे बल्कि सेवा करके उदाहरण भी देते थे।

यह भी पढ़े ➩ अगर आपको धन की कमी सताए तो गुरुवार को करें ये काम...
➩ जानिए :क्यों पूजा जाता है भगवान शिव को ही लिंग रूप में...
➩ जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: