
शरीर के स्वस्थ और संतुलित विकास के लिए हर उम्र में कैल्शियम की बहुत आवश्यकता होती है। बच्चों के शरीर, दांतों के आकार और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी कैल्शियम बहुत आवश्यक है। कैल्शियम इसलिए कैल्शियम का संतुलन बनाए रखने के लिए इसकी रोज ही पूर्ति कर ली जाए! भोजन को सही ढंग से चबाने के लिए मजबूत दांतों का होना बेहद जरूरी है !
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
तो आइए आज आपको बताते हैं दांतों को कैसे मजबूत रखा जाए -
@ नीबू के प्रयोग द्वारा :

नीबू विटामिन ‘सी’ और क्षार का स्रोत होने के कारण दंत चिकित्सा में काफी प्रयोग में लिया जाता है। दांतों की मजबूती के लिए नीबू रस में साधारण नमक व कुछ मात्रा में सरसों का तेल मिला लें फिर इसे दांतों पर मलें। इसके मलने से हिलते दांत भी दृढ़ता से जम जाएंगे।
@ बादाम के प्रयोग द्वारा :

बादाम के छिलकों को जलाकर सेंधा नमक मिलाकर मंजन करें तो हिलते हुए दांत भी जम जाएंगे। इसके अलावा नार के जो फूल टूटकर गिर जाते हैं उन्हें छांव में सुखाकर पीस-छानकर शीशी में भर लें। इस चूर्ण से नियमित मंजन करने से दांत वज्र के समान मजबूत हो जाएंगे।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ जामुन के प्रयोग द्वारा :
जामुन की छाल को जलाकर अथवा पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में सेंधा नमक व काली मिर्च मिलाकर मंजन करें, दांत मजबूत हो जाएंगे।
@ सरसों के तेल या मेथी के प्रयोग द्वारा :
राइ या सरसों के तेल में बारीक़ नमक मिलाकर मंजन करने से दांत तथा मसूड़े मजबूत होते है। मेथी के दानो को पानी में उबाल कर दांतों पे मलें इस से कमजोर दांत मजबूत होंगे।
@ मूंगफली के प्रयोग द्वारा :
मूंगफली भली प्रकार चबाकर खाने से दांतों व मसूड़ों को शक्ति मिलती है परंतु यह आवश्यक है कि मूंगफली खाने के बाद कुल्ला अवश्य किया जाए।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: