
इन दिनों चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है?
⇒
हर दिन सोनम गुप्ता को लेकर नए-नए बात सामने आ रही है। अगर आपका नाम भी सोनम गुप्ता है और रोज-रोज की सोनम ये है , वह है से परेशान हो गए हैं, ये सुनकर आप बिलकुल थक गएं है तो आपके लिए बियर कैफे ने एक बड़ा एलान किया है।
⇒
हर दिन सोनम गुप्ता को लेकर नए-नए बात सामने आ रही है। अगर आपका नाम भी सोनम गुप्ता है और रोज-रोज की सोनम ये है , वह है से परेशान हो गए हैं, ये सुनकर आप बिलकुल थक गएं है तो आपके लिए बियर कैफे ने एक बड़ा एलान किया है।

एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक ऐसी लड़की जिनका नाम सोनम गुप्ता है, उसके लिए भारत की सबसे बड़ी बियर चेन ‘द बियर कैफे’ ने ये ऑफर निकाला है। इस ऑफर के अनुसार, सोनम गुप्ता नाम की जो भी लड़की इस कैफे में आएगी, उसे फ्री बियर सर्व की जाएगी। अपनी आई.डी प्रूफ लेकर कैफे में ठंडी बियर का मजा ले। बड़े शानदार ढंग से इस कैफे ने एक ट्वीट करके ये ऑफर सामने रखा।
⇒
हिंदुस्तान से लेकर न्यूज़ीलैंड तक और अमेरिका से लेकर यूरोप तक हर तरफ नोट पे बस एक ही नाम, सोनम गुप्ता बेवफ़ा है। सोनम गुप्ता को लेकर तरह-तरह के मैसेज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं।
⇒
हिंदुस्तान से लेकर न्यूज़ीलैंड तक और अमेरिका से लेकर यूरोप तक हर तरफ नोट पे बस एक ही नाम, सोनम गुप्ता बेवफ़ा है। सोनम गुप्ता को लेकर तरह-तरह के मैसेज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं।
0 comments: