
नोटबंदी से पहले जहाँ सभी प्रकार के 100 रुपए के नोट बाज़ार में आसानी से चल रहे थे वहीँ अब ऐसे 100 रूपए के नोट भी चलन से बाहर हो रहे है जिन पर उनके प्रकाशन का वर्ष अंकित नहीं किया हुआ है . अब केवल 100 रुपए के वही नोट चलन में है जिन पर उनका प्रकाशन का वर्ष नोट की विपरीत साइड के ठीक मध्य में प्रकाशित है .
दरअसल 8 नवम्बर से पहले तो यह नोट आराम से बाज़ार में चल रहे थे लेकिन नोट बंदी के बाद न तो बैंक इन नोटों को स्वीकार कर रहा है और न ही बाज़ार में ऐसे नोट चल रहे है . ऐसे में पहले ही कैश की कमी से जूझ रहे लोगो के सामने एक और मुश्किल पैदा हो गयी है .
loading...
HDFC बैंक की शाखा जोगिन्दरनगर के प्रबंधक चंद्रशेखर ने बताया कि बिना प्रकाशन वर्ष के 100 रुपए के नोटों के बारे में अभी रिज़र्व बैंक से ऐसे कोई कोई अधिसुचना नहीं आई है . ऐसे में बैंक में सभी नोट स्वीकार किए जा रहे है . इस बारे सभी बैंक को भी साफ करना चाहिए ताकि आम जनता को कोई परेशानी ना हो .
0 comments: