
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है इस अलर्ट के अनुसार यदि आप इन चार मोबाइल एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं . तो तुरंत ही इसे अपने मोबाइल से हटा दीजिये . यह चारो एप्प है टॉप गन (गेम एप्प), एमपीजुंक (म्यूजिक एप्प), बीडीजुंकी (वीडियो एप्प) और टॉकिंग फ्रॉग (इंटरटेनमेंट एप्प) . होम मिनिस्ट्री ने इन चारों एप्स को तुरंत ही डिलीट करने का आदेश दिया है . बता दें कि पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियां भारत में इन मोबाइल एप्स के जरिये मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही है ....
होम मिनिस्ट्री को इस बात पुख्ता जानकारी मिली है और इसके बाद देश के सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को चिट्ठी लिखकर इन एप्स को डाउनलोड नहीं करने के निर्देश जारी किये गये है . साथ ही साथ जिन लोगों ने भी इन एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है . उन्हें इसे डिलीट करने का आदेश जारी कर दिया गया है .
बता दें कि पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम पर या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के लिए फंसाने के कुछ मामले सामने आये है इसके बाद देशभर में इसे लेकर भी अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है . दरअसल इन मोबाइस एप्स में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसिया वायरस भेजकर ख़ुफ़िया जानकारियां हासिल कर रही है .
आपको तो पता ही होगा कि पिछले कुछ महीनों से बॉर्डर पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है . पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है . जिसका जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया भी जा रहा है . इन्हीं कारणों की वजह से होम मिनिस्ट्री को और भी ज्यादा चौकन्ना रहने का निर्देश जारी किया है .
0 comments: