loading...

राजू के अनुसार नोटबंदी से ईमानदार खुश है और बेईमान परेशान है सुनें ख़ुद उसकी ज़ुबानी !


केंद्र सरकार कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रही है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये है. नोटबंदी के बाद से कैशलेस पेमेंट को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है. विपक्ष भले ही इसका कितना भी विरोध करें लेकिन हर छोटे से छोटा व्यक्ति कैशलेस इकॉनमी के फ़ायदे जानता है. हम आपको एक सब्जी वाले की कहानी बताते है जिसने मोदीजी के सपने को साकार करने के लिए मोबाइल से लेनदेन शुरू कर दिया है. इस सब्जी वाले का नाम राजू है और इसका मानना है कि नोटबंदी से ईमानदार खुश है और बेईमान परेशान है. समझ जाओ.

राजू सब्जी वाला 18 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहा है. राजू का कहना है कि उसने सोचा स्मार्टफोन रखकर वो भी मोबाइल से लेनदेन करेगा. इस सब्जी वाले का कहना है कि वो नहीं जानता कि मोबाइल से कैसे लेनदेन होगा लेकिन मोदीजी बता रहे है और हम सीख जायेंगे. सब्जी वाले का कहना है कि नोटबंदी का फैसला बहुत अच्छा है और उसको नोटबंदी से कोई परेशानी नहीं है.
देख लो केजरीवाल और राहुल गाँधी, एक सब्जी वाला भी जानता है नोटबंदी का महत्व. निचे दी गयी विडियो देखें और आप भी कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दें. जब एक सब्जी वाला कर सकता है तो आप क्यों नहीं.

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: