
राजू सब्जी वाला 18 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहा है. राजू का कहना है कि उसने सोचा स्मार्टफोन रखकर वो भी मोबाइल से लेनदेन करेगा. इस सब्जी वाले का कहना है कि वो नहीं जानता कि मोबाइल से कैसे लेनदेन होगा लेकिन मोदीजी बता रहे है और हम सीख जायेंगे. सब्जी वाले का कहना है कि नोटबंदी का फैसला बहुत अच्छा है और उसको नोटबंदी से कोई परेशानी नहीं है.
देख लो केजरीवाल और राहुल गाँधी, एक सब्जी वाला भी जानता है नोटबंदी का महत्व. निचे दी गयी विडियो देखें और आप भी कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दें. जब एक सब्जी वाला कर सकता है तो आप क्यों नहीं.
0 comments: