loading...

शर्मनाक : लोगों ने किया मोदी मोदी, तो आजम खान ने लोगों को ही दे दी इतनी बड़ी गाली !!


कल आजम खान ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जनता को एहसान फरामोश ठहरा दिया. यूपी के कैबीनेट मंत्री आजम खान ने इस कार्यक्रम में कहा कि जनता बहुत ही एहसान फरामोश होती है वह विकास का काम करने वालों को भी धूल चटा देती है. आजम खान यही नहीं रुके उसने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसे. अजाम खान ने नोटबंदी को लेकर मोदीजी को कहा कि पीएम ने तो देश की जनता के पैसे को ही रद्दी में बदलने का काम कर डाला.

इसके आगे आजम खान ने कहा कि कब कही घर में रखे गहनों की जांच के लिए कोई नया फरमान न आ जाए. मोदी जी को लगता है कि लोग उनके इस फैसले का विरोध नहीं कर रहे तो यह फैसला सही है. आपको बता दे कि आजम खान अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते है. अपने इन बयानों के चलते आजम खान को कई बार फटकार झेलनी पड़ी है. लेकिन आजम खान सुधरने वाला नहीं है वो जब भी बोलता है जहर ही उगलता है.
इससे पहले भी आजम खान राज्यपाल के खिलाफ बोल चुके है. यूपी में मोदीजी की लोकप्रियता को देखकर आजम खान डर गया और वो अपनी ये खुंदस जनता पर उतार रहा है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: