
पाकिस्तान की संसद ने 5000 रुपए के नोटों को हटाने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है . इससे पाकिस्तान में मौजूद करीबन 30% करंसी चलन से बाहर हो जाएगी . यह भी तय हो गया है कि इन नोटों को कैसे हटाया जाएगा . पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सांसद उस्मान सैफ उल्लाह खां ने संसद के सामने एक प्रस्ताव रखा .
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 5000 रुपए के बड़े नोट बंद करके कालेधन पर रोक लगाई जा सकती है . इससे लोगों में बैंक के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा . बता दें कि पाकिस्तान ने अगले तीन से पांच साल में यह नोट हटाने का फैसला किया है .
5000 के नोटों को तीन से पांच साल के अंदर बंद करने की सलाह दी गई है . ताकि बिना किसी संकट के नोट हटाए जा सकें . पाकिस्तानी लॉ मिनिस्टर जाहिद हमीद ने कहा कि मौजूदा वक्त में 3.4 खरब नोट सर्कुलेशन में हैं और इनमें से 1.02 खरब नोट 5000 रुपए के हैं और इतनी बड़ी संख्या में नोट वापस लेने से करंसी का संकट आ जाएगा .
0 comments: