बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाये यह किसी को पता नही होता है क्योकि अब सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के बाद होने वाली वोटिंग की लिस्ट लीक हो गयी है है और इस लिस्ट में कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग को लेकर कहा जा रहा है।
यह लिस्ट में अभी तक घर से बाहर जाने के आधार पर दर्शको द्वारा दिए गये वोटों के आधार पर है और इस लिस्ट में पहले नंबर पर मोनालिसा है और अभी तक उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले है।
वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बानी है बानी को अभी तक का सबसे स्ट्रांग कंटेंडर माना जा रहा है सब लोग बानी के पहले नंबर पर रहने की उम्मीद करते है लेकिन ऐसा नही हुआ है जबकि तीसरे नंबर पर मनवीर है जिन्हें कुछ लोग इस शो का विनर भी मान रहे है इस समय वो इस घर के कप्तान भी है।
वही नंबर चार पर मनु और रोहन का नाम है मनु ने अभी तक घर में सभी को सही दिशा में रहने और सबको लीड करने का काम किया है पांचवे नंबर पर नीतिभा का नाम है नीतिभा का इस नंबर पर आना सही नही लग रहा है क्योकि उन्हें तो इस घर में कभी भी ताकतवर कंटेस्टेंट नही समझा है।
इस लिस्ट की खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में छठे नंबर पर लोपामुद्रा है जो कि अभी तक किसी भी टास्क या कॅप्टेन्सी के मामले में स्टैंड लेती दिखी है वही सातवें नंबर पर स्वामी ओम का नाम है लेकिन अब बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर कर दिया है।
0 comments: