loading...

इजराइल ने इसपर दिया बयान, "न ही भारत को अकेला समझो और न ही इजराइल को"



जिस तरह ईसाई देशों की एक सैन्य संगठन जिसे नाटो भी कहा जाता है वो मौजूद है और काम करती है
[@पार्टनर को संबंध के लिए कैसे रिझायें...]
loading...
उसी तरह इस्लामिक  देशों ने भी अपना एक सैन्य संगठन बनाया हुआ है, जो
 वैसे कुछ करता नहीं है, क्योंकि वो किसी काबिल ही नहीं है, बस इस्लामी एकता के नाम पर 39 देशों ने सैन्य संगठन बनाया हुआ है, जिसे "इस्लामिक मिलिट्री कोयलेशन" कहते है

शुक्रवार को पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया को बताया की, 39 देशों के सैन्य संगठन के समिति का अध्य्क्ष पाकिस्तान के पूर्व जनरल राहील शरीफ को बनाया गया है

इस खबर के आने के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया एक्टिव हो गयी और, पुरे एशिया सहित पूरी दुनिया को फतह करने की बाते करने लगी

39 देशों का मिलिट्री संगठन पाकिस्तानी मीडिया में गूंज उठा, भारत और इजराइल को पाकिस्तानी मीडिया आँख दिखाने लगी


भारत ने तो इन बंदरो की हरकतों पर ध्यान दिया नहीं, न ही सरकार ने और न ही भारतीय मीडिया ने
पर इजराइल ने इस खबर के बाद एक बयान जारी कर दिया
और कहा की, कोई भी इस्लामिक संगठन इजराइल या उसके मित्र देशों (भारत) को अकेले समझने की भूल न करे

56 इस्लामिक देशो के सामने छाती तान के खड़ा होने की हिम्मत रखने वाले इजराइल, ने यह स्पष्ट कहा की उसका समर्थन सदैव भारत के पक्ष में हैं |कोई भी भारत को अकेला न समझे | किसी भी समय जब भी भारत को सहायता की आवश्यकता होगी इजराइल कभी पीछे नहीं हटेगा |

और इजराइल ने यही अपनी बात खत्म नहीं की, जारी बयान में कहा गया की भारत की सहयता के लिए ना केवल इजराइल का ख़ुफ़िया तंत्र, बल्कि किसी भी तकनीक और सैन्य साहयता करने से इजराइल पीछे नहीं हटेगा |

यदि दुनिया में जितने भी ख़ुफ़िया तंत्र हैं उनकी बात की जाये तो इजराइल का ख़ुफ़िया तंत्र अपनी आक्रमकता और बुद्धिमत्ता के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं |
और रही बात इजराइल की तो उसे मदद करने वाले भी बहुत है, और ऐसे किसी इस्लामिक संगठन के खिलाफ इजराइल अकेला ही काफी है
[@लड़कियों को भी होता हैं स्‍वप्‍नदोष...]


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: