नई दिल्ली। एक मां बनने की खुशी इस दुनिया की हर खुशी से बढ़ कर होती है। मां बनने के बाद आपको नई-नई जिम्मेदारियां निभानी पडेंगी। इस दौरान आपके बच्चे को बहुत सारे प्यार और केयर की आवश्यकता पडेगी। अपने बच्चे की नींद का पूरा ख्याल आपको रखना होगा क्योंकि जब बच्चे अपनी नींद अच्छी प्रकार से लेते हैं तो इसका अच्छा असर उनके पूरे स्वास्थ पर पड़ता है।
दिमागी विकास यदि आपके बच्चे को दिन में दो बार नींद पूरी करने का मौका मिलेगा तो उसका दिमाग जल्द बढेगा। तो बच्चा जितना ज्यादा सोएगा आगे चल कर वह उतना ही स्मार्ट बनेगा। केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की ग्रोथ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर शिशु को समुचित नींद नहीं मिल पा रही है तो उसका केंद्रीय तंत्रिका तंत्र अन्य बच्चों के मुकाबले ठीक से डेवलप नहीं हो पाएगा।
समुचित नींद नहीं मिल रहा है, जो बच्चे की तुलना में अच्छी तरह से विकसित की है। मजबूती आपका बच्चा जितना ज्यादा सोएगा वह उतना ही ज्यादा मजबूत बनेगा। इससे आपको बच्चे को संभालने में आसानी होगी क्योंकि ना तो वह रोएगा और ना ही आपको बेवजह तंग करेगा। स्वस्थ प्रतिरक्षण यदि आपका बेबी अच्छी तरह से नींद पूरी करेगा तो उसके इम्मयून सिस्टम को ताकत मिलेगी और वह हर बीमारी से आसानी से लड़ पाएगा।
0 comments: