मुंबई (7 अप्रैल): बॉलीवुड में 'भाईजान' के नाम से मशहूर सलमान खान की बहन उनसे नाराज चल रही हैं। सलमान खान ने बॉलीवुड में कई नए सितारों का करियर बनाया है। लिहाजा उनकी बहन अर्पिता चाहती हैं कि 'भाईजान' उनके पति आयुष का फ़िल्मी करियर सवांरें। लेकिन सलमान ने अभी तक आयुष को लांच नहीं किया है, इससे अर्पिता नाराज हैं।
दरअसल सलमान ने अर्पिता से ये वादा किया था कि वो आयुष को फिल्मों में लांच करेंगे। उन्हें लगा था कि पति आयुष का भी करियर जल्द ही सेट हो जाएगा। लेकिन अभी तक सलमान ने कुछ ऐसा नहीं किया। शायद वो अपना वादा भूल गए। जिसे लेकर अर्पिता अपने भाई सलमान खान से नाराज चल रही हैं।
0 comments: