
बता दें कि आधी रात से ही कार्ड से पेट्रोल या फिर डीजल खरीदने पर भाव के हिसाब से 0.75 % की छूट मिलनी शुरू हो गई है। जनिये पेट्रोल पंप पर इस डिजिटल डिस्काउंट से आपको कितना फायदा मिल रहा है
एक एक बात को आराम से समझिए और ज़रूरत पड़े तो नोट कर लीजिए ।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो पेट्रोल पर फ़ायदा होगा 49 पैसे प्रति लीटर
इसी तरह मुंबई में 55 पैसे प्रति लीटर
और कोलकाता में 52 पैसे प्रति लीटर
तथा चेन्नई में 49 पैसे प्रति लीटर
और जनिये इसी तरह डीजल पर मिलेगी कितनी छूट
दिल्ली में 41 पैसे प्रति लीटर
मुंबई में 45 पैसे प्रति लीटर
कोलकाता में 41 पैसे प्रति लीटर
चेन्नई में 42 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलनी शुरू हो गई है।
अगर आप गाड़ी की पूरी टंकी फुल करवाते हैं तो आपको मिलेगी पूरी 15 रुपये की छूट
माँ लीजिए आप दिल्ली के रहने वाले हैं हैं और अपनी कार की 30 लीटर की टंकी फुल करवा रहे हैं अब कैश पैसे दे रहे थे तो आप 1983 रुपये दे रहे थे। कॉर्ड से डिजिटल पेमेंट करेंगे तो आपको सिर्फ 1968 रुपये ही देने होंगे तो हो गया ना सीधा सीधा 15 रुपये का फ़ायदा ।
सभी तो पूरी टैंक फ़ुल नहीं करवाते तो ये भी जान लीजिए कि 100 या फिर दो सौ रुपये के हिसाब से कार्ड से पेमेंट करके पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको कितना फ़ायदा होगा क्यूँकि हमारे देश में मोटर बाइक वाले बहुत लोग हैं ।
अगर आप 100 रुपये का पेट्रोल भरवाते है और कॉर्ड से पेमेंट करते हैं तो बचत होगी करीब 75 पैसे
ऐसे ही 200 रुपये का पेट्रोल भरवाने पर आपको बचत होगी डेढ़ रुपये की
और अगर एक साथ 300 रुपये का पेट्रोल कार्ड से लेने पर बचेंगे 2 रु 25 पैसे । है ना रोज़ का फ़ायदा ?
फ़ायदे के पैसे कैसे मिलेंगे ?
सरकार ने लोगों की परेशानी कम करने के लिए ये मुद्दा अपने हाथ में ले लिया है। कैश लेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ये भी पेट्रोल पम्प वालों पर नहीं छोड़ा है और पेट्रोल डीजल पर मिलने वाला डिस्काउंट कस्टमर्स के ख़ुद के अकाउंट में कैश बैक के जरिए तीन दिनों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बस ये ध्यान रखें कि कार्ड पेमेंट पर ये छूट फिलहाल केवल तीन सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल, एचपी और बीपीसीएल के ही पेट्रोल पंप पर मिल रही है। वैसे देश में इनके ही पम्प ज़्यादा हैं । सरकार ने अभी अम्बानी की कम्पनी को इससे दूर ही रखा है ।
0 comments: