loading...

शर्मनाक : इस कम्युनिस्ट नेता ने राष्ट्रगान पर जो बोला है उसे सुनकर आप अपने आपे में नहीं रहेंगे

आपको कम्यूनिस्टों की हरकतें और देश के प्रति नफ़रत का तो पता ही है , आपको इनका चीन के तलवे चाटना , भारत के टुकड़े करने के मंसूबे तो पता ही हैं अब इन्होंने नया कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर हो सकता है आपको कम्यूनिस्टों के नाम से भी नफ़रत हो जाएगी ।

हुआ यूँ है कि अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के दौरान इस कम्युनिस्ट CPM नेता ने अपनी सोच का खुला प्रदर्शन करते हुए कहा कि जो ऑर्डर को पूरा कर सकते हैं केवल वही थिएटर्स के अंदर जाएँ । ये बात CPM के केरल राज्य से सेक्रेटेरी कोड़ियेरी बाला क्रिश्नन ने कही । अगर वो यहीं तक कहते तो कोई बात नहीं थी और किसी को भी कोई दिक़्क़त नहीं होनी थी ।
उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा – सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अमल करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसकी ज़िम्मेवारी लेती है । आगे उन्होंने कहा – भारत की सुप्रीम कोर्ट का निर्णय उन्ही के लिए मान्य होगा जो इसको मानना चाहते हैं , केवल वही लोग थिएटर में जाएँ और जो सुप्रीम कोर्ट का राष्ट्रगान पर वाले ऑर्डर को मानना नहीं चाहते वे थिएटर में राष्ट्र गान के बाद प्रवेश कर सकते हैं । उनके हिसाब से उन्होंने बड़ा आसान रास्ता सूझा दिया लेकिन देश का , राष्ट्रगान का और सुप्रीम कोर्ट का सबका एक झटके में अपमान कर दिया ।
और अफ़सोस ऐसे लोग हमारे नेता हैं , ऐसे लोग हम पर हुकुम चलाते हैं अफ़सोस  !! 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: