
इस देश के काले धन के दलालों का बड़ा पर्दाफ़ाश हो गया है , INDIA TODAY ग्रूप ने ये स्टिंग किया है जिसमें भाजपा को छोड़कर लगभग सभी दलों के नेता फँस गए हैं । वे खुले आम परदे पर नोट बदलने की बात कर रहे हैं कमीशन की बात कर रहे हैं । इसमें कोंग्रेस , समाजवादी पार्टी , मायावती की बसपा , शरद यादव की NCP और नीतीश बाबू की JDU के नेता पकड़े गए हैं । देखें विडीओ क्लिप
आपने विडीओ देखी अब आपको थोड़ी डिटेल बता देते हैं, INDIA टुडे के रिपोर्टर बसपा ने ग़ाज़ियाबाद ज़िला प्रेज़िडेंट से मिले जिनका नाम विरेंदर जाटव है उन्होंने कमीशन के बदले पुराने नोट लेकर नए नोट देने की बात स्वीकार की । उन्होंने कहा चालीस % से कम पर नोट नहीं बदले जाएँगे । मतलब सत्ता से बाहर रहकर भी इन लोगों के साथ भ्रष्ट बैंक वालों के चलते किस क़दर घोटालों में धँसें हैं ।
AICC के हेड क्वाटर में कोंग्रेस नेता तारिक सिद्दकि से भी कुछ इसी तरह की बात हुई उन्होंने INDIA TODAY के पत्रकारों को एक NGO से मिलवाने की बात कही जो पैसा बदल सकता है ।
उसके बाद पत्रकार NCP दिल्ली के जनरल सेक्रेटेरी रवि कुमार से मिले उन्होंने तो हद कर दी , बोले आप चिंता मत करो आपको तीस % कमीशन काटने के बाद ७० % का चेक मिलेगा , चिंता की क्या बात और क्या चाहिए आपको ?
उसके बाद उन्होंने पत्रकारों को अपने बॉस कुँवर प्रताप सिंह से मिलवाया जिन्होंने किश्तों में नए नोट के रूप में पैसा देने की बात कहीं । जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली ऑफ़िस में वहाँ के स्थानीय वाइस प्रेज़िडेंट सतीश सेनी का भी स्टिंग किया गया । सेनी भी फटाफट पुराने नोटों को नए नोटों के साथ बदलने को तैयार थे । उन्होंने कहा अपनी सबसे ऊपर की लिमिट बताओ आपको ज़्यादा से ज़्यादा कितना बदलवाना है ।
पत्रकारों ने जब कहा दस करोड़ हैं तो उन्होंने चालीस % कमीशन माँगा जो बाद में घटाकर ३० % कर दिया ।मीडिया की ख़बरों के अनुसार जब स्टिंग की विडीओ रिलीज़ हुई तो लगभग सभी नेताओं ने बात करने से इंकार कर दिया देखें विडीओ का एक और हिस्सा
#CashMafiaExpose Part 8
Caught on Camera: Netas turning into cash mafias in big @IndiaToday special investigation
0 comments: